आर्सेलरमित्तल को अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में 120.7 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय | Arsenal's net income of $120.7 million in the October-December 2020 quarter

आर्सेलरमित्तल को अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में 120.7 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय

आर्सेलरमित्तल को अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में 120.7 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : February 11, 2021/9:56 am IST

लंदन / नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) प्रमुख वैश्विक इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसे 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 120.7 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय हुई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विश्व की इस प्रमुख इस्पात निर्माता कंपनी को पूर्व वर्ष की समान तिमाही में 188.2 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था।

आर्सेलर मित्तल जनवरी से दिसंबर वित्तीयवर्ष का अनुसरण करता है।

पूरे वर्ष (2020) के लिए, कंपनी ने वर्ष 2019 में 245.4 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय के मुकाबले 73.3 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा दर्ज किया।

इसके अलावा, आर्सेलर मित्तल के निदेशक मंडल ने घोषणा की है कि मौजूदा समय में आर्सेलर मित्तल यूरोप के अध्यक्ष, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सीईओ आदित्य मित्तल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बन जाएंगे।

लक्ष्मी एन मित्तल, जो मौजूदा समय में अध्यक्ष और सीईओ हैं, कार्यकारी अध्यक्ष बन जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि इस स्थिति में वह निदेशक मंडल का नेतृत्व करते रहेंगे और सीईओ और प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)