अरुणाचल प्रदेश की बांस से एथनॉल बनाने की योजना: मंत्री

अरुणाचल प्रदेश की बांस से एथनॉल बनाने की योजना: मंत्री

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 07:13 PM IST

ईटानगर, नौ अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मंत्री ओजिंग तासिंग ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार बांस को नवीकरणीय फीडस्टॉक के रूप में इस्तेमाल करके देश का पहला निजी 2जी एथनॉल संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य ने स्वच्छ ऊर्जा रूपांतरण में अग्रणी बनने के लिए यह कदम उठाया है।

यह घोषणा राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री तासिंग ने ‘अरुणाचल प्रदेश टिकाऊ जैव-औद्योगिक विकास में अग्रणी’ विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर की।

तासिंग ने इस पहल को राज्य के लिए हरित और समृद्ध भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए ऐतिहासिक मंच बताया।

उन्होंन कहा, ‘‘यह महत्वाकांक्षी परियोजना एक तकनीकी सफलता से कहीं अधिक है। यह भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए अरुणाचल प्रदेश के संकल्प का प्रतीक है।’’

उन्होंने कहा कि बांस का उपयोग राज्य के प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और संवहनीयता के लिए उसकी प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह मेल खाता है।

मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि एथनॉल संयंत्र न केवल पर्यावरण-अनुकूल औद्योगीकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए नए आर्थिक अवसर भी खोलेगा।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय