अरविंद स्मार्टस्पेसेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ करीब चार गुना होकर 11.18 करोड़ रुपये

अरविंद स्मार्टस्पेसेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ करीब चार गुना होकर 11.18 करोड़ रुपये

अरविंद स्मार्टस्पेसेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ करीब चार गुना होकर 11.18 करोड़ रुपये
Modified Date: July 28, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: July 28, 2025 1:45 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेसेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब चार गुना होकर 11.18 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 2.91 करोड़ रुपये था।

अरविंद स्मार्टस्पेसेज ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 106.39 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 71.21 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

लालभाई समूह का हिस्सा अरविंद स्मार्टस्पेसेज अहमदाबाद, गांधीनगर, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में रियल एस्टेट क्षेत्र में सक्रिय है।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 736.11 करोड़ रुपये की कुल आय पर 110.49 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में