एस्कोनेट टेक का आईपीओ 16 फरवरी को, मूल्य दायरा 80-84 रुपये प्रति शेयर

एस्कोनेट टेक का आईपीओ 16 फरवरी को, मूल्य दायरा 80-84 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 06:48 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े बुनियादी ढांचा, क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्क सुरक्षा जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी एसेकोनेट टेक्नोलॉजीज का 28.22 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 16 फरवरी को खुलेगा।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि इसके लिए मूल्य दायरा 80-84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

एस्कोनेट आईपीओ से आने वाली राशि में से 16 करोड़ रुपये का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा अतिरिक्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हासिल करने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जीक्लाउड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

निर्गम के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 33,60,000 नए इक्विटी शेयर रखे गये हैं।

बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए निर्गम 15 फरवरी को खुलेगा। यह आईपीओ 20 फरवरी को बंद होगा। कंपनी को आईपीओ के उच्च मूल्य स्तर पर 28.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग रमण

रमण