Road Accident In Dhamtari: रफ्तार ने छीनी परिवार की खुशियां, पलक झपकते ही चले गई घर के चिराग की जान, इलाके में पसरा मातम

Road Accident In Dhamtari: धमतरी जिले में परसूली मार्ग पर रेत से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 03:04 PM IST

Road Accident In Dhamtari/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • रेट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर।
  • हादसे में एक युवक की हुई दर्दनाक मौत।

Road Accident In Dhamtari: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर तेज़ रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन ली हैं। परसूली मार्ग पर रेत से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ एक जान ले गया, बल्कि सड़क सुरक्षा और बेलगाम रफ्तार पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।

कैसे हुआ हादसा?

परसूली मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार से जा रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सारंगपुरी निवासी डीगेश यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डीगेश धमतरी में काम करता था और रात में काम खत्म कर बाइक से अपने घर सारंगपुरी लौट रहा था। जैसे ही डीगेश परसूली मार्ग पर पहुंचा, सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इलाके में पसरा मताम

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे इलाके में मातम पसर गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार में अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-