अशोक लेलैंड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 803 करोड़ रुपये पर
अशोक लेलैंड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 803 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड का जनवरी-मार्च, 2023 की तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 802.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 157.85 करोड़ रुपये रहा था।
अशोक लेलैंड की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में यह 9,926.97 करोड़ रुपये रही थी।
मार्च तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 12,085.5 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 9,429.55 करोड़ रुपये रहा था।
इस तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के दम पर समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में अशोक लेलैंड का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,361.66 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसे 285.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 26,237.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,672.6 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘अनुकूल वृहद-आर्थिक कारकों और स्वस्थ मांग आने से वाणिज्यिक वाहन उद्योग उत्साहित है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



