अशोक वासवानी ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का पद संभाला

अशोक वासवानी ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का पद संभाला

अशोक वासवानी ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का पद संभाला
Modified Date: January 1, 2024 / 04:38 pm IST
Published Date: January 1, 2024 4:38 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) बैंक क्षेत्र का खासा अनुभव रखने वाले अशोक वासवानी ने सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। उन्होंने दीपक गुप्ता का स्थान लिया है, जो संस्थापक निदेशक उदय कोटक के एक सितंबर, 2023 से बैंक के प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के बाद अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ थे।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘अशोक वासवानी ने एक जनवरी, 2024 से बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अक्टूबर, 2023 में तीन साल की अवधि के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।’’

 ⁠

उदय कोटक की तरह वह भी सिडेनहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स के पूर्व छात्र हैं। वासवानी चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव भी हैं। वासवानी ने हाल ही में बार्कलेज के साथ काम किया था। इससे पहले वह अमेरिकी-इजराइली एआई (कृत्रिम मेधा) फिनटेक कंपनी पगया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष थे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में