एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 80.39 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये पर पहुंचा |

एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 80.39 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये पर पहुंचा

एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 80.39 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये पर पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 26, 2022/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) पेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध 80.39 प्रतिशत बढ़कर 1,036.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 574.30 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय भी 55 प्रतिशत बढ़कर 8,578.88 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में यह 5,534.87 करोड़ रुपये रही थी।

एशियन पेंट्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 7,287.84 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि के 4,893.87 करोड़ रुपये की तुलना में 48.91 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिंगले ने कहा कि घरेलू सजावटी कारोबार में अच्छी मांग रहने से तेजी रही और इस तिमाही में बेहतरीन राजस्व वृद्धि अर्जित करने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘पिछली छह तिमाहियों में मात्रा वृद्धि के लिहाज से भी यह तिमाही बहुत अच्छी रही। आकार और मूल्य के संदर्भ में भी कारोबार ने मजबूत क्रमिक वृद्धि हासिल की है।’

सिंगले ने कहा कि कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने भी आलोच्य तिमाही में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)