नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी सोभा लिमिटेड के पास मौजूदा परियोजनाओं में 13,000 करोड़ रुपये की ऐसी संपत्तियां हैं जो बिकी नहीं है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि कंपनी बढ़ती आवास मांग को पूरा करने के लिए और अधिक संपत्तियां पेश करेगी।
बाजार विश्लेषकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में सोभा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) जगदीश नांगिनेनी ने कहा कि कंपनी के पास नवीनतम जुलाई- सितंबर तिमाही के अंत में मौजूदा परियोजनाओं में एक करोड़ वर्ग फुट की संपत्तियां थीं।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही और उसके बाद के लिए कंपनी के पास नई परियोजनाओं की योजना तैयार है।
नांगिनेनी ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हमारे पास नौ शहरों में 13 परियोजनाओं में 1.5 करोड़ वर्ग फुट की मजबूत आवासीय परियोजनाएं है और हमारे सभी परिचालन वाले शहरों में लगभग 7.4 लाख वर्ग फुट की वाणिज्यिक परियोजनाएं हैं।’’
कॉन्फ्रेंस कॉल की प्रतिलिपि के अनुसार, उन्होंने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी इन आगामी परियोजनाओं को अगली तीन से छह तिमाहियों में पेश करेगी।
नांगिनेनी ने कहा कि इन नई परियोजनाओं के अलावा तिमाही के अंत में कंपनी के पास पहले से मौजूद परियोजनाओं में लगभग एक करोड़ वर्ग फुट संपत्तियों का भंडार था, जिसका अनुमानित बिक्री मूल्य करीब 13,000 करोड़ रुपये है।’
भाषा
योगेश अजय
अजय