एस्टर, लूप इंडस्ट्रीज का संयुक्त उद्यम नाइकी को करेगा पर्यावरण अनुकूल पॉलिएस्टर रेजिन की आपूर्ति

एस्टर, लूप इंडस्ट्रीज का संयुक्त उद्यम नाइकी को करेगा पर्यावरण अनुकूल पॉलिएस्टर रेजिन की आपूर्ति

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) एस्टर लूप इनफिनिट टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. खिलाड़ियों के लिए जूते और परिधान बनाने वाली प्रमुख वैश्विक कंपनी नाइकी इंक को पर्यावरण अनुकूल पॉलिएस्टर रेजिन ट्विस्ट टीएम की आपूर्ति करेगी। एस्टर इंडस्ट्रीज ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

एस्टर लूप इनफिनिट टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि (ईएलआईटीई) एस्टर इंडस्ट्रीज लि. स्वच्छ प्रौद्योगिकी कंपनी लूप इंडस्ट्रीज की संयुक्त उद्यम है।

एस्टर इंडस्ट्रीज ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसके लिए एक बहु-वर्षीय आपूर्ति समझौता किया गया है।

इस समझौते के तहत, लूप ट्विस्ट टीएम की आपूर्ति करेगी, जो विशेष रूप से कपड़े के अपशिष्ट से तैयार उच्च-गुणवत्ता वाली पर्यावरण अनुकूल (सर्कुलर) पॉलिएस्टर रेजिन है। इसका विनिर्माण एस्टर इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, नाइकी के साथ यह समझौता लूप की वाणिज्यिक रणनीति को आगे बढ़ाता है और नाइकी की सतत नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को बताता है।

लूप का ट्विस्ट टीएम रेजिन नाइकी को अपने उत्पादों में पारंपरिक वर्जिन और पुनर्चक्रित फ्लेक पॉलिएस्टर के उपयोग को कम करने में मदद करेगा।

बयान के अनुसार, देश में बन रही इनफिनिट लूप टीएम इकाई से पारंपरिक जीवाश्म ईंधन-आधारित पॉलिएस्टर की तुलना में 81 प्रतिशत तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी आएगी।

एस्टर इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन अरविंद सिंघानिया, ने कहा, “नाइकी जैसी प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनी के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह साझेदारी इस बात का प्रमाण है कि अग्रणी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड, ईएलआईटीई की विश्वसनीयता और क्षमता पर भरोसा करते हैं, जो बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाली पुनर्चक्रित सामग्री प्रदान करने में सक्षम है।”

लूप इंडस्ट्रीज़ के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेनियल सोलोमिता, ने कहा,“ यह साझेदारी हमारे लिए और इनफिनिट लूप टीएम इंडिया के लिए मील का पत्थर है। नाइकी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड का भरोसा यह साबित करता है कि हमारा टेक्सटाइल-टू-टेक्सटाइल रेजिन समाधान ‘सर्कुलर’ फैशन के भविष्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

भाषा रमण अजय

अजय