नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा कम होकर 154.1 करोड़ रुपये रह गया।
एथर एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 197.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने आगे बताया कि दूसरी तिमाही में परिचालन राजस्व 898.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 583.5 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 1,094.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 796.1 करोड़ रुपये था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय