आईटी प्रणाली पर हमले से कुछ कारोबार का राजस्व होगा प्रभावितः सन फार्मा

आईटी प्रणाली पर हमले से कुछ कारोबार का राजस्व होगा प्रभावितः सन फार्मा

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 05:24 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 05:24 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मा ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में उसकी आईटी प्रणाली पर हुए हमले का असर उसके कुछ कारोबार के राजस्व पर पड़ेगा। इसके व्यापक असर को रोकने के कदमों के तहत कंपनी ने अपने नेटवर्क को अलग कर दिया है और जानकारियों को फिर से प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सन फार्मा ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘इन कदमों के चलते कंपनी का व्यावसायिक परिचालन प्रभावित हुआ है। कुछ कारोबार के राजस्व में कमी आ सकती है।’’

सन फार्मा ने घटना की जानकारी दो मार्च को दी थी। उसने कहा था कि घटना के असर को बढ़ने से रोकने तथा कम करने के लिए उसने कदम उठाए हैं। कंपनी ने कहा कि ये कदम अभी जारी हैं और कंपनी वैश्विक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सेवाएं ले रही है, सुरक्षा उपाय भी उसने बढ़ा दिए हैं।

इस साइबर हमले की जिम्मेदारी एक रैनसमवेयर समूह ने ली थी।

सन फार्मा ने बताया था, ‘‘इस घटना का कंपनी की आईटी प्रणाली पर असर पड़ा जिसमें कुछ फाइल प्रणाली में सेंध लगना और कंपनी के कुछ आंकड़़ों और निजी आंकड़ों की चोरी होना शामिल है।’’

भाषा मानसी अजय

अजय प्रेम

प्रेम