एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 561 करोड़ रुपये
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 561 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 561 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का जुलाई-सितंबर 2024 में शुद्ध लाभ 571 करोड़ रुपये था।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज आय नौ प्रतिशत बढ़कर 2,144 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये थी।
कुल जमा राशि 1.32 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही जो पिछले वर्ष की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।
इस बीच, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के निदेशक मंडल ने 19 अप्रैल 2026 से 18 अप्रैल 2029 तक तीन साल की अवधि के लिए संजय अग्रवाल को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में फिर से नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी। हालांकि इसके लिए शेयरधारकों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी अनिवार्य होगी।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



