ऑडी ने आगामी एसयूवी क्यू-2 की बुकिंग शुरू की

ऑडी ने आगामी एसयूवी क्यू-2 की बुकिंग शुरू की

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने भारत में शनिवार से अपनी आगामी एसयूवी क्यू-2 के लिए बुकिंग शुरू की।

यह गाड़ी इस महीने के दूसरे पखवाड़े में बाजार में आएगी।

ऑडी इंडिया ने एक बयान में बताया कि ऑडी क्यू-2 इस साल कंपनी द्वारा भारत में पेश किया गया पांचवां उत्पाद होगा। इस गाड़ी को कंपनी की बेवसाइट पर या निकटतम ऑडी इंडिया डीलर के पास दो लाख रुपये की राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल के लिए पांच साल के सर्विस पैकेज के साथ पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी और पांच साल की रोडसाइड असिस्टेंस की पेशकश कर रही है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर