ऑडी जून से वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

ऑडी जून से वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

ऑडी जून से वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी
Modified Date: April 25, 2024 / 11:14 am IST
Published Date: April 25, 2024 11:14 am IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) जर्मनी की वाहन विनिर्माता ऑडी ने कच्चे माल की बढ़ती कीमत के प्रभाव को कम करने के लिए जून से भारत में अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि एक जून 2024 से बढ़ी हुईं कीमतें प्रभावी होंगी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ कच्चे माल की बढ़ती लागत हमें एक जून 2024 से कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर कर रही है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद वाहन विनिर्माता और उसके डीलर भागीदारों की सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है।

ढिल्लों ने कहा, ‘‘ हमारी पूरी कोशिश है कि बढ़ती लागत का असर हमारे ग्राहकों पर यथासंभव कम से कम पड़े।’’

ऑडी इंडिया की खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 इकाई रही थी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में