Bank Holiday August 2023

फटाफट निपटा ले जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, काम पर पड़ेगा असर, जानें वजह

Bank Holiday August 2023 जल्द निपटा लें जरूरी काम, 16 से 31 अगस्त के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैकिंग संबंधित कामों पर पड़ सकता है असर

Edited By :   Modified Date:  August 16, 2023 / 10:48 AM IST, Published Date : August 16, 2023/10:48 am IST

Bank Holiday August 2023: अगस्त के महीने में अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 16 से 31 अगस्त के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल है, जबकि अन्य छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के लिए है। बंद के चलते इससे कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े चेकबुक और पास बुक जैसे कई कामों पर असर पड़ सकता है, हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

Bank Holiday August 2023: यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है। UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

– 16 अगस्त – बुधवार/पारसी नव वर्ष बेलापुर, मुंबई और नागपुर
– 18 अगस्त – शुक्रवार/श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
– 20 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश/ सभी जगह
– 26 अगस्त – चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
– 27 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
– 28 अगस्त- सोमवार /पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
– 29 अगस्त- मंगलवार थिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
– 30 अगस्त – बुधवार /रक्षा बंधन जयपुर और श्रीनगर
– 31 अगस्त – गुरुवार /रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून

ये भी पढ़ें- मंत्री के खिलाफ केस लगाने वाली महिला कोच सस्पेंड, सेक्सुअल हैरेसमेंट से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 latest update: इतिहास रचने जा रहा भारत, चंद्रमा के और करीब पहुंचा चंद्रयान- 3, इसरो ने दिया बड़ा अपडेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें