वाहन कंपनियों की थोक बिक्री ने जनवरी में पकड़ी रफ्तार |

वाहन कंपनियों की थोक बिक्री ने जनवरी में पकड़ी रफ्तार

वाहन कंपनियों की थोक बिक्री ने जनवरी में पकड़ी रफ्तार

:   Modified Date:  February 1, 2023 / 09:13 PM IST, Published Date : February 1, 2023/9:13 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की थोक बिक्री में जनवरी में उछाल दर्ज किया गया है। सेमीकंडक्टर की उपलब्धता सुधरने और मांग बेहतर रहने से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अच्छी बिक्री दर्ज की।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,72,535 इकाई रही। एक साल पहले जनवरी, 2022 में कंपनी ने कुल 1,54,379 वाहनों की बिक्री की थी।

इस दौरान घरेलू बाजार में मारुति की कुल यात्री वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,55,142 इकाई हो गयी।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अब भी सेमीकंडक्टर आपूर्ति की कमी उत्पादन में बाधा बनी हुई है लिहाजा थोक बिक्री के साथ-साथ खुदरा बिक्री पर भी असर बना हुआ है।

इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री भी पिछले महीने 16.6 प्रतिशत बढ़कर 62,276 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने में इसने 53,427 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री भी 44,022 इकाई से बढ़कर 50,106 इकाई रही।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हमने कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले महीने में दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की है। हमारी एसयूवी – टूसों, क्रेटा, वेन्यू, अल्कजार और कोना ने पिछले महीने 27,532 इकाइयों की बिक्री के साथ संबंधित क्षेत्रों में मजबूत बिक्री की रफ्तार को बनाए रखा।’’

वहीं एक अन्य वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की जनवरी के दौरान कुल बिक्री 6.4 प्रतिशत बढ़कर 81,069 इकाई हो गयी। उसने एक साल पहले इसी महीने में कुल 76,210 इकाइयां बेची थीं।

आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 79,681 इकाई हो गई। इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों समेत उसके यात्री वाहनों की घरेलू स्तर पर बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 48,289 इकाई रही। हालांकि पिछले महीने इसकी घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत घट गई।

इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की कुल वाहन बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 64,335 इकाई हो गयी। इस दौरान इसके कुल यात्री वाहनों की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 33,040 इकाई हो गई।

एमएंडएम की घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने तीन प्रतिशत बढ़कर 21,724 इकाई हो गई।

किआ इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले महीने 48 प्रतिशत बढ़कर 28,634 इकाई हो गई। जनवरी, 2021 में यह आंकड़ा 19,319 इकाई रहा था। किआ इंडिया ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में सेल्टोस और सॉनेट मॉडल की अच्छी मांग से बिक्री को समर्थन मिला है।

इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की भी थोक बिक्री पिछले महीने 175 प्रतिशत उछलकर 12,835 इकाई पर पहुंच गई। इसने एक साल पहले की समान अवधि में 7,328 इकाइयां बेची थीं।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि इस साल ग्राहकों से और अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

हालांकि होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले महीने एक चौथाई प्रतिशत घटकर 7,821 इकाई रही। जनवरी, 2022 में इसने 10,427 इकाइयों की बिक्री की। इस दौरान इसका निर्यात भी 17 प्रतिशत घटकर 1,434 इकाई रह गया।

होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युइची मुराता ने कहा कि उत्सर्जन मानकों के नए चरण के लिए खुद को तैयार करने की कोशिशों को देखते हुए यह कमी प्रत्याशित थी।

वहीं, एमजी मोटर इंडिया की बिक्री भी जनवरी में चार प्रतिशत घटकर 4,114 इकाई पर आ गई। कंपनी ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में कुछ सुधार होने से उत्पादन बढ़ा है लेकिन इसके वाहनों के कुछ संस्करण अब भी प्रभावित हैं।

उधर दोपहिया वाहन खंड में टीवीएस मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 2,75,115 इकाई पर पहुंच गई। टीवीएस मोटर ने कहा कि उसकी कुल दोपहिया बिक्री आलोच्य महीने में चार प्रतिशत बढ़कर 2,64,710 इकाई हो गई।

हालांकि बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री में गिरावट आई और यह पिछले महीने 21 प्रतिशत घटकर 2,85,995 इकाई रह गई। इसने पिछले साल इसी महीने में 3,63,443 इकाइयां बेची थीं। हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 1,73,270 इकाई हो गयी।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers