अवाना ने मवेशी चारा भंडारण के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले बैग की पेशकश की

अवाना ने मवेशी चारा भंडारण के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले बैग की पेशकश की

अवाना ने मवेशी चारा भंडारण के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले बैग की पेशकश की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: February 8, 2021 3:56 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी एम्वी इंडस्ट्रीज का प्रभाग अवाना ने सोमवार को मवेशियों के चारे के भंडारण के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी वाले बैग की पेशकश की। कंपनी का दावा है कि यह बैग अन्य ऐसे उत्पादों की तुलना में चार गुना मजबूत है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कपिला मुरघास’ ब्रांड नाम से बेचा जाने वाला यह बैग गुणवत्ता में बेहतर है क्योंकि यह चारे की ‘टेक्स’ तकनीक से बना हुआ है जबकि बाजार में उपलब्ध बाकी बैग ‘सेकेण्ड हैन्ड’ पुनचक्रीकरण किये गये ‘फैब्रिक’ के बने होते हैं।

नए उत्पाद का उपयोग बारामती कृषि विज्ञान केन्द्र और महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित गोकू डेयरी में किया जाता है और उसे बढ़ावा दिया जा रहा है।

 ⁠

अवाना की सीईओ मैथिली अप्पलवार ने कहा, ‘किसान अपने मवेशियों की अच्छी देखभाल करते हैं और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, और हम इस प्रयास में उनकी मदद करने के लिए एक बेहतर उत्पाद की पेशकश कर खुश हैं।’

अवाना, एम्बी इंडस्ट्रीज का एक प्रभाग है जो पैकेजिंग, जल संरक्षण, मानव सुरक्षा और फसल सुरक्षा के क्षेत्र में है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में