एक्सिस बैंक का इस साल छोटे कर्ज आवंटन में वृद्धि का लक्ष्य: सीईओ

एक्सिस बैंक का इस साल छोटे कर्ज आवंटन में वृद्धि का लक्ष्य: सीईओ

एक्सिस बैंक का इस साल छोटे कर्ज आवंटन में वृद्धि का लक्ष्य: सीईओ
Modified Date: October 27, 2023 / 07:12 pm IST
Published Date: October 27, 2023 7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बैंक इस साल छोटे ऋण, छोटे और सीमांत किसानों के लिए फसल ऋण और कम आय वाले परिवारों की महिलाओं के लिए सूक्ष्म-वित्त ऋण बढ़ाने पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बैंक ने ग्रामीण उत्पादों के अनुरूप एक विशिष्ट ‘भारत बैंक’ इकाई बनाई है, शाखाओं और डिजिटल उपस्थिति के माध्यम से पहुंच को विस्तार दिया है और ग्राम-स्तरीय उद्यमियों के साथ साझेदारी की है।

उन्होंने यहां ‘भारत एसएमई 100 पुरस्कार’ में कहा, “निजी क्षेत्र के बैंकों में हम बहीखाता के हिसाब से एमएसएमई क्षेत्र में दूसरे सबसे बड़े हैं, और डिजिटल युग में ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करने की हमारी निरंतर खोज ने विभिन्न डिजिटल नवाचारों को जन्म दिया है।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “हमने पिछले तीन साल में स्थापित एक ठोस डिजिटल बुनियादी ढांचे पर अपनी प्रक्रियाओं को विकसित किया है। सितंबर, 2023 तक बैंक का एमएसएमई बहीखाता दो लाख करोड़ रुपये से अधिक है।”

बैंक का कृषि वरीयता क्षेत्र कर्ज (पीएसएल) लगभग 91,000 करोड़ रुपये है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में