एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर |

एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर

एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 25, 2023 / 04:44 PM IST, Published Date : October 25, 2023/4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,329 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसका डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 815 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 550 करोड़ रुपये था।

एक्सिस बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 31,660 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,094 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 12,315 करोड़ रुपये हो गई।

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारी अस्थिरता के बावजूद भारत की कहानी मजबूत बनी हुई है। ‘‘त्योहारी सीजन में हमें मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है। हमें अपने सभी कारोबारी खंडों में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)