एक्सिस बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 4,125 करोड़ रुपये पर
एक्सिस बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 4,125 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली जून में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ करीब दोगुना होकर 4,125 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्जों के अनुपात में गिरावट से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
एक्सिस बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों की जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,160 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
अप्रैल-जून, 2022 की तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 21,727.61 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 19,361.92 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल कर्ज के 2.76 प्रतिशत पर आ गईं जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह अनुपात 3.85 प्रतिशत था।
एक्सिस बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज भी एक साल पहले के 1.20 प्रतिशत की तुलना में घटकर 0.64 प्रतिशत पर आ गया। इस तरह बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है।
इसका नतीजा यह हुआ है कि बैंक का कर एवं आकस्मिक खर्चों से इतर वित्तीय प्रावधान कई गुना गिरकर 359.36 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,302 करोड़ रुपये रहा था।
एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 4,389.22 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,374.50 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा प्रेम अजय
अजय

Facebook



