आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 499-524 रुपये प्रति शेयर

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 499-524 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 01:48 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 01:48 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने घोषाणा की कि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे।

हैदराबार स्थित कंपनी के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम। साथ ही एक प्रवर्तक तथा निवेशकों द्वारा कुल 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस व रक्षा, ऊर्जा, तेल और गैस उद्योगों में वैश्विक मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को उत्पादों की आपूर्ति करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका