बजाज ऑटो चालू वित्त वर्ष के अंततक ई-रिक्शा बाजार में उतरेगी |

बजाज ऑटो चालू वित्त वर्ष के अंततक ई-रिक्शा बाजार में उतरेगी

बजाज ऑटो चालू वित्त वर्ष के अंततक ई-रिक्शा बाजार में उतरेगी

बजाज ऑटो चालू वित्त वर्ष के अंततक ई-रिक्शा बाजार में उतरेगी
Modified Date: February 9, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: February 9, 2025 12:44 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) बजाज ऑटो चालू वित्त वर्ष के अंततक घरेलू ई-रिक्शा बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा तेजी से बढ़ते, लेकिन काफी हद तक असंगठित ई-रिक्शा बाजार में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी को अपने ई-रिक्शा के लिए चालू तिमाही के अंततक नियामकीय मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे वह इस क्षेत्र में उतर सकेगी। ई-रिक्शा बाजार फिलहाल मासिक 45,000 इकाई का है।

शर्मा ने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष के अंततक हमारा इरादा एक आधुनिक ‘ई-रिक्शा’ पेश करने का है, जो इस खंड में बिल्कुल नया मानक स्थापित करेगा और मालिकों और यात्रियों दोनों को उच्च स्तर की संतुष्टि प्रदान करेगा।’’

उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा खंड तिपहिया खंड जितना ही बड़ा है और नए ई-रिक्शा से नया कारोबार उत्पन्न होना चाहिए।

समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘हमें इस तिमाही के अंततक, यानी चालू वित्त वर्ष के अंततक ई-रिक्शा पेश करने की उम्मीद है। उस समय तक हमें इसके लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी। या हो सकता है कि यह अप्रैल के पहले सप्ताह तक आए। खुदरा बिक्री अप्रैल के पहले सप्ताह या मार्च के अंत तक भी शुरू हो सकती है।’’

भाषा अजय अजय

अजय

लेखक के बारे में