बजाज कंज्यूमर केयर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 42.3 करोड़ रुपये

बजाज कंज्यूमर केयर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 42.3 करोड़ रुपये

बजाज कंज्यूमर केयर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 42.3 करोड़ रुपये
Modified Date: November 10, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: November 10, 2025 5:53 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) घरेलू उपभोग का दैनिक सामान बनाने वाली कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 42.3 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31.85 करोड़ रुपये था।

बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 265.27 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी अवधि में 233.98 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि वस्तुओं की बिक्री से प्राप्त राजस्व 261.41 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 230.63 करोड़ रुपये था।

जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 221.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 204 करोड़ रुपये था।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में