बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच बनाने के वास्ते मिलाया हाथ

बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच बनाने के वास्ते मिलाया हाथ

बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच बनाने के वास्ते मिलाया हाथ
Modified Date: January 20, 2025 / 12:30 pm IST
Published Date: January 20, 2025 12:30 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच तैयार करने के वास्ते रणनीतिक साझेदारी करने की सोमवार को घोषणा की।

संयुक्त बयान में कहा गया, इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, करीब 12 लाख के मजबूत वितरण नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की विविध 27 उत्पाद लाइन तथा 5,000 से अधिक शाखाओं का वितरण भार और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट एक साथ लाया जाएगा।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘ आज हम पर एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का भरोसा है और हमारा लक्ष्य एयरटेल फाइनेंस को हमारे ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ (एकल विकल्प) बनाना है।’’

 ⁠

बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा, ‘‘ भारत का डिजिटल परिवेश तंत्र डेटा-संचालित ऋण ‘अंडरराइटिंग’ और वित्तीय समावेश के केंद्र में रहा है और एयरटेल के साथ साझेदारी न केवल समावेशी विकास के लिए भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ देगी, बल्कि भारत के दो अग्रणी तथा सबसे भरोसेमंद ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को भी एक साथ लाती है।’’

अब तक बजाज फाइनेंस के दो उत्पादों को ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ पर शुरुआती स्तर पर पेश किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मार्च तक बजाज फाइनेंस के चार उत्पाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में