बजाज फिनसर्व के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: January 20, 2021 4:14 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) बजाज फिनसर्व ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये होने की सूचनार दी है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 1,126 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

बजाज फिनसर्व ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,960.72 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 14,561 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बजाज फिनसर्व, बजाज समूह के विभिन्न वित्तीय सेवाओं के कारोबार करने वाली कंपनियों की धारक (होल्डिंग) कंपनी है।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड में कंपनी की 52.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह दो गैर-सूचीबद्ध बीमा कंपनियों बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस में भी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।

इस तिमाही के दौरान, बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,614 करोड़ रुपये के मुकाबले अपने एकीकृत शुद्ध मुनाफे के 29 प्रतिशत घटकर 1,146 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है।

हालांकि, साधारण बीमा व्यवसाय ने एक साल पहले समान तिमाही के 191 करोड़ रुपये के मुकाबले 330 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में