बजाज मार्केट्स ने थामा ओएनडीसी नेटवर्क का हाथ

बजाज मार्केट्स ने थामा ओएनडीसी नेटवर्क का हाथ

बजाज मार्केट्स ने थामा ओएनडीसी नेटवर्क का हाथ
Modified Date: June 19, 2025 / 08:12 pm IST
Published Date: June 19, 2025 8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं के एक डिजिटल मंच बजाज मार्केट्स ने बृहस्पतिवार को ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) के साथ अपने एकीकरण की घोषणा की।

इस कदम से बजाज मार्केट्स ऐप और इसकी वेबसाइट पर इसके ग्राहकों के लिए सरकारी ई-कॉमर्स मंच ओएनडीसी सुलभ हो गया।

यह एकीकरण बजाज फिनसर्व की इकाई बजाज मार्केट्स को ओएनडीसी पर एक खरीदार नेटवर्क भागीदार बनाता है।

 ⁠

कंपनी ने बयान में कहा कि बजाज मार्केट्स ऐप एवं वेबसाइट पर अब ग्राहक वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं के अलावा ओएनडीसी नेटवर्क पर उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की खरीदारी भी कर सकते हैं।

इसके जरिये बजाज मार्केट्स की पहुंच ओएनडीसी के विकेंद्रीकृत नेटवर्क तक हो जाएगी जहां पर लचीले वित्तपोषण विकल्पों के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों का विस्तृत विकल्प मौजूद है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में