बीएएल ने 139 करोड़ रुपये में सुदर्शन फार्म केमिकल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण |

बीएएल ने 139 करोड़ रुपये में सुदर्शन फार्म केमिकल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

बीएएल ने 139 करोड़ रुपये में सुदर्शन फार्म केमिकल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 12:51 PM IST, Published Date : March 29, 2024/12:51 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) कृषि रसायन बनाने वाली बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (बीएएल) ने 139 करोड़ रुपये में सुदर्शन फार्म केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएफसीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की शुक्रवार को घोषणा की।

बयान के अनुसार, यह अधिग्रहण बीएएल को ‘ऑफ-पेटेंट’ (जिनके पेटेंट की अवधि समाप्त हो चुकी है) अणुओं के लिए लागत प्रभावी और विशिष्ट विनिर्माण मार्ग विकसित करने में एसएफसीएल की दक्षता का लाभ उठाने का मौका देगा।

दिल्ली स्थित बीएएल ने बयान में कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण में नकद प्रतिफल के जरिए 100 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करना शामिल है। मूल्यांकन के आधार पर अनुमानित उद्यम मूल्य 139 करोड़ रुपये है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)