बंगा परिवार ने नायका में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,213 करोड़ रुपये में बेची

बंगा परिवार ने नायका में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,213 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 12:15 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 12:15 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) हरिंदरपाल सिंह बंगा और उनकी पत्नी इंद्रा बंगा ने बृहस्पतिवार को फैशन और शारीरिक देखभाल उत्पादों की प्रमुख खुदरा कंपनी नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स में अपनी 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,213 करोड़ रुपये के थोक सौदों के जरिए बेच दी।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद, नायका के शेयर बीएसई पर चार प्रतिशत गिरकर 203.50 रुपये और एनएसई पर 3.82 प्रतिशत गिरकर 203.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गए।

हरिंदरपाल सिंह जिंस कारोबारी हैं और हांगकांग स्थित कैरवेल समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।

बंगा, नायका में शुरुआती निवेशक थे, जो 2021 में सूचीबद्ध हुआ।

सौदे के अनुसार, एफएसएन के छह करोड़ इक्विटी शेयर 202.25 रुपये प्रति शेयर के अंतिम मूल्य पर बेचे गए।

पीटीआई-भाषा को मिली ‘टर्म शीट’ के अनुसार, यह बुधवार को एनएसई पर एफएसएन के 211.59 रुपये के समापन मूल्य से लगभग 4.4 प्रतिशत की छूट दर्शाता है।

इस सौदे के लिए गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जे पी मॉर्गन इंडिया ब्रोकर थे।

इस लेनदेन में लगभग छह करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है, जो एफएसएन में लगभग 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

भाषा अनुराग

अनुराग