Bank Holidays : बचे हुए बैंक के काम आज ही निपटा लें, दिसंबर में 18 दिन तक रहेंगे बंद
Bank Holidays For 18 Days in December: बैंक की स्ट्राइक और छुट्टियों के कारण इस महीने में कई दिन बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी।
December Bank Holiday 2024। Image Credit: File Image
Bank Holidays For 18 Days in December : नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन के साथ ही नवंबर का महीना भी पूरा होने वाला है। बैंक की स्ट्राइक और छुट्टियों के कारण इस महीने में कई दिन बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। अगर आपका अगले महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप इसके लिए अभी से प्लानिंग कर लीजिए। छुट्टियों की लिस्ट देखकर अभी से की गई प्लानिंग से आप किसी भी प्रकार की परेशानी से बच पाएंगे। छुट्टियों के अलावा बैंक यूनियनों ने दिसंबर में 6 दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। इसके अलावा दिसंबर में बैंकों की शनिवार रविवार के अवकाश के साथ 18 दिन की छुट्टियां हैं।
Bank Holidays For 18 Days in December : बता दें कि, बैंकों की ये छुट्टियां राज्यों और क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग हैं। आपको बैंक की ब्रांच से किसी भी प्रकार का काम है तो आपको इसे निपटाने के लिए पहले से प्लानिंग करनी होगी, वरना आपको नुकसान हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपको छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी हो। छुट्टियों के दौरान आप नेट बैंकिंग के जरिये अपना काम कर सकते हैं।
इन बैंकों में भी है हड़ताल- Bank Holidays For 18 Days in December
5 दिसंबर 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर 2023: केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7 दिसंबर 2023: इंडियन बैंक, यूको बैंक
8 दिसंबर 2023: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र
11 दिसंबर 2023: सभी निजी बैंक
यहां देखें कहां के कब-कब रहेंगे बैंक बंद- Bank Holidays For 18 Days in December
1 दिसंबर 2023 – राज्य स्थापना दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक अवकाश रहेगा।
3 दिसंबर 2023- रविवार
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे
9 दिसंबर 2023- महीने का दूसरा शनिवार और बैंक अवकाश रहेगा
10 दिसंबर 2023- रविवार
12 दिसंबर 2023- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी
13 दिसंबर 2023- लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
14 दिसंबर 2023- इस दिन भी लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी
17 दिसंबर 2023- रविवार
18 दिसंबर 2023- यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण मेघालय में बैंक अवकाश रहेगा
19 दिसंबर 2023- मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 दिसंबर 2023- महीने का चौथा शनिवार।
24 दिसंबर 2023- रविवार
25 दिसंबर 2023- क्रिसमस के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
26 दिसंबर 2023- क्रिसमस समारोह के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर 2023- क्रिसमस के कारण नागालैंड में बैंकों की छुट्टी।
30 दिसंबर 2023- यू कियांग नांगबाह के के कारण मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे।
31 दिसंबर 2023- रविवार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



