Bank Loan : ग्राहकों को तगड़ा झटका..! आज से इस बैंक ने महंगा कर दिया लोन, बढ़ जाएगी आपकी EMI

Bank Of Baroda MCLR Rate Hike: आज से इस बैंक का लोन महंगा हो गया है। Bank Of Baroda ने बीते मंगलवार को अपने कर्ज की ब्याज दरों में 35 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा करने का ऐलान किया था, जो 12 जनवरी 2023 से लागू हो गया है।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 04:34 PM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 04:37 PM IST

Home Loan

Bank Of Baroda MCLR Rate Hike: नई दिल्ली। एक तरह जहा कुछ बैंकों के प्राइवेट किए जाने का सिलसिला चल रहा है, उसी बीच नए साल की शुरुआत होते ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ोदा ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, आज से इस बैंक का लोन महंगा हो गया है। Bank Of Baroda ने बीते मंगलवार को अपने कर्ज की ब्याज दरों में 35 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा करने का ऐलान किया था, जो 12 जनवरी 2023 से लागू हो गया है। इसके बाद बैंक का होम लोन, पर्सनल लोग और ऑटो लोन समेत सभी तरह का कर्ज महंगा हो गया।

Kl Rahul-Athiya Shetty Wedding: केएल राहुल-अथिया शेट्टी के शादी की डेट आई सामने, इस दिन लेंगे सात फेरे

MCLR में बढ़ोतरी का सीधा EMI पर

Bank Of Baroda MCLR Rate Hike: मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट यानी MCLR में बढ़ोतरी का सीधा असर लोन की ईएमआई पर पड़ता है। इसमें इजाफा होने के बाद ग्राहक को ज्यादा ईएमआई का पेमेंट करना होगा। ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर ही दिए जाते हैं। ऐसे में बैंक का ये फैसला ग्राहकों का बोझ बढ़ाने वाला है। इस बदलाव के बाद नई ब्याज दरों की बात करें तो एक दिन की MCLR को 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.85 फीसदी कर दिया गया है। एक महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल की एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 8.15 फीसदी, 8.25 फीसदी, 8.35 फीसदी और 8.50 फीसदी कर दिया गया है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब ये सरकारी कंपनी भी होने जा रही प्राइवेट, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर

Bank Of Baroda MCLR Rate Hike: RBI ने बीते साल 2022 में लगातार उच्च स्तर पर रही महंगाई दर को काबू में करने के लिहाज से एक के बाद एक लगातार पांच बार रेपो दरों में इजाफा किया था। मई 2022 से दिसंबर महीने तक नीतिगत दरों में 2.25 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी। इसे आखिरी बार 7 दिसंबर 2022 को 0.35 फीसदी बढ़ाया गया था। जैसे-जैसे आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया, वैसे-वैसे देश के तमाम बैंकों ने अपना कर्ज महंगा कर दिय।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें