बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च तिमाही में ऋण में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च तिमाही में ऋण में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च तिमाही में ऋण में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
Modified Date: April 3, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: April 3, 2025 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के लिए उसका ऋण 12.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12.3 लाख करोड़ रुपये रहा है।

बीओबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल इसी तिमाही में उसका कुल कर्ज 10.9 लाख करोड़ रुपये रहा था।

बैंक का कुल जमा 10.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14.7 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13.35 लाख करोड़ रुपये था।

 ⁠

बैंक का कुल कारोबार 11.4 प्रतिशत बढ़कर मार्च तिमाही के अंत में 27.03 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही के बाद 24.25 लाख करोड़ रुपये था।

इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) का ऋण चौथी तिमाही के अंत में 13.59 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5.85 लाख करोड़ रुपये था।

बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी जमाराशि 10.65 प्रतिशत बढ़कर 8.16 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7.37 लाख करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में