बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 2,705 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 2,705 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 2,705 करोड़ रुपये
Modified Date: January 21, 2026 / 07:07 pm IST
Published Date: January 21, 2026 7:07 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 2,705 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,517 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 21,205 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 19,957 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात सुधरकर आलोच्य तिमाही में 2.26 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.69 प्रतिशत थी।

भाषा सुमित रमण

रमण


लेखक के बारे में