बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने खुदरा ऋण पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने खुदरा ऋण पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपने आवास और कर ऋण सहित अपने खुदरा कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर में कटौती के बाद बीओएम ने यह कदम उठाया है।
आरबीआई ने पांच साल के अंतराल के बाद गत सात फरवरी को रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत किया था। इस दर पर बैंक, केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं।
बीओएम ने रविवार को बयान में कहा कि इस कटौती के बाद आवास ऋण के लिए उसकी बेंचमार्क दर घटकर 8.10 प्रतिशत रह गई है, जो बैंकिंग उद्योग में सबसे कम दरों में से है।
इसी के साथ कार ऋण पर ब्याज दर घटकर 8.45 प्रतिशत पर आ गई है। इसी तरह, शिक्षा ऋण और रेपो से जुड़ी ऋण दर (आरएलएलआर) में चौथाई प्रतिशत की कमी आई है।
बैंक पहले ही आवास एवं कार ऋण पर प्रसंस्करण शुल्क माफ कर चुका है।
भाषा अजय अजय अनुराग
अनुराग

Facebook



