बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 1,779 करोड़ रुपये पर

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 1,779 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 07:13 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 07:13 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 26.5 प्रतिशत बढ़कर 1,779 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,406 करोड़ रुपये था। बैंक का मुख्यालय पुणे में है।

बीओएम ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,277 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,112 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में 7,344 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले यह 6,325 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 16 प्रतिशत बढ़कर 3,422 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में यह 2,943 करोड़ रुपये थी।

बीओएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ निधु सक्सेना ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बैंक के इक्विटी शेयरों पर 10 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश यानी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर एक रुपये का अंतरिम लाभांश देने की मंजूरी दे दी है।

बैंक दिसंबर 2025 के आखिर तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) को सकल ऋण के 1.60 प्रतिशत तक कम करने में कामयाब रहा, जो एक साल पहले इसी समय में 1.80 प्रतिशत था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण