America Iran Tension, image source: PRIO
America Attacks Iran : ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और सैकड़ों मौतों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तत्काल सैन्य कार्रवाई रोक दी है। (Trump holds military action against Iran) व्हाइट हाउस को तेहरान से मिले निजी संदेशों के आधार पर ट्रंप फिलहाल बातचीत की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप ने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर सैन्य विकल्प अपनाने से वे पीछे नहीं हटेंगे। (Trump holds Attack Against Iran) साथ ही उन्होंने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसे ईरान पर दबाव बढ़ाने की दिशा में पहला ठोस कदम माना जा रहा है।
ईरान में प्रदर्शनों पर सरकारी कार्रवाई में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत और हजारों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदर्शनकारियों पर घातक बल का इस्तेमाल अमेरिका की “रेड लाइन” है और ईरान इस सीमा को पार करने की ओर बढ़ रहा है। (Trump holds Attack Against Iran) इसी कारण व्हाइट हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम सख्त विकल्पों पर विचार कर रही है।
फिलहाल अमेरिकी सेना स्टैंडबाय मोड पर है। (Trump holds Attack Against Iran) व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ईरानी शासन सार्वजनिक रूप से जो कह रहा है, वह निजी संदेशों से अलग है और राष्ट्रपति ट्रंप इन्हें गंभीरता से परख रहे हैं।
चीन, यूएई, तुर्की, ब्राजील और रूस जैसे देश ईरान के प्रमुख व्यापारिक साझेदार हैं। हालांकि, टैरिफ लागू करने की प्रक्रिया पर व्हाइट हाउस ने अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।