बैंक ऑफ महाराष्ट्र का तीसरी तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का तीसरी तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 775 करोड़ रुपये रहा था।
बीओएम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 5,851 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,770 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक ने 5,171 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि 2022-23 की इसी अवधि में यह 4,129 करोड़ रुपये थी।
बैंक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) को एक साल पहले के 2.94 प्रतिशत से घटाकर सकल ऋण का 2.04 प्रतिशत करने में सक्षम रहा।
इसी तरह शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.47 प्रतिशत से घटकर 0.22 प्रतिशत पर आ गया।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



