Banking service will stop if Aadhaar-PAN is not linked, SBI alerts customers

SBI ग्राहक ध्यान दें! बंद हो सकती है आपकी बैंकिंग सेवा, अगर आपने 31 मार्च के पहले नहीं करवाया ये काम

SBI ग्राहक ध्यान दें! बंद हो सकती आपकी बैंकिंग सेवा : Banking service will stop if Aadhaar-PAN is not linked, SBI alerts customers

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 14, 2022/3:19 pm IST

नई दिल्ली: Banking service will stop सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने सभी ग्राहकों को 31 मार्च 2022 के पहले पैन-आधार कार्ड को लिंक करने के लिए कहा है। इस संबंध में एसबीआई ने ट्वीट भी किया है। एसबीआई के ट्वीट के मुताबिक यदि ग्राहक 31 मार्च तक पैन-आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाते तो उनकी बैंकिंग सेवा बंद हो सकती है।

Read more :  देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, संसद में बोले पेट्रोलियम मंत्री- विदेशों में 58% तक बढ़े दाम 

Banking service will stop एसबीआई ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।’

Read more : ट्रेन के अंदर लावारिस बैग में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, अचानक लगी आग.. फिर जो हुआ 

पैन-आधार कार्ड को ऐसे लिंक करें
पहला तरीका
1- सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.incometaxindiaefiling.gov.in.home
2- यहां पर बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखेगा, इसको क्लिक करें
3- एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको PAN, AADHAAR और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है, भरना है
4-अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar card’ के बॉक्स को टिक करें
5- कैप्चा कोड डालें या OTP के लिए टिक करें
6- लिंक आधार के बटन को क्लिक करें, बस हो गया आपको PAN और Aadhaar लिंक

Read more :  स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, स्टाफ नर्स के 1500 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

दूसरा तरीका
– आप PAN और Aadhaar को SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं
– मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN>
– इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें, बस हो गया काम

 
Flowers