देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, संसद में बोले पेट्रोलियम मंत्री- विदेशों में 58% तक बढ़े दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri ) ने सोमवार को संसद में बयान दिया है। उन्होंने कहा, ''जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत मुहैया कराने जरूरत है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की।'' Petrol-Diesel became cheaper in these cities of the country, Petroleum Minister said in Parliament - prices increased by 58% abroad

देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, संसद में बोले पेट्रोलियम मंत्री- विदेशों में 58% तक बढ़े दाम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: March 14, 2022 3:09 pm IST

नई दिल्ली। petrol diesel prices today: रूस और यूक्रेन संघर्ष के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर नहीं पड़ा है, आशंका जताई जा रही थी कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं। वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को संसद में बयान दिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

petrol diesel prices today: इसी बीच 14 मार्च सोमवार को कई शहरों में सस्‍ता हो गया है, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 95.27 रुपये और डीजल 86.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जयपुर में पेट्रोल 107.11 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Indian Railway: इन राज्यों के यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा, “मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं। इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। भारत में ये केवल 5% बढ़ा है।”

पुरी ने कहा, , ”जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की आवश्यकता है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की। हमने कुछ कदम उठाए हैं और अधिक कदम उठाने के लिए तैयार हैं, 9 राज्यों ने ऐसा नहीं किया। टैक्सेशन केवल एक पहलू है, हमें उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है”

ये भी पढ़ें: Aamir Khan Birthday: फातिमा संग अफेयर और किरण राव से तलाक, आमिर खान ने पहली बार बताई हकीकत

14 मार्च को चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com