Bank Holiday August 2024: अगस्त महीने में फटाफट निपटाने होंगे बैंकिंग से जुड़े काम, कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट
Bank Holiday August 2024: अगस्त महीने में फटाफट निपटाने होंगे बैंकिंग से जुड़े काम, कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट
Bank Holiday In January 2025। Image Credit: File Image
Bank Holiday August 2024: नई दिल्ली। आज जुलाई महीने का अंतिम दिन है। कल से नए महीने अगस्त की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम हैं तो उसे फटफट निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि RBI की ओर से अगस्त महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जारी सूची के मुताबिक, अगस्त महीने में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ सारे रविवार भी शामिल है।
Read More : 7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order: सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. एरियर्स भुगतान का मिला आदेश, रक्षाबंधन से पहले भर जायेगा बैंक खाता..
अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक (August Bank Holiday)
3 अगस्त- केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक में छुट्टी रहेगी।
4 अगस्त- रविवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
8 अगस्त- तेंदोंग लो रम फात के अवसर पर गंगटोक में बैंक में छुट्टी रहेगी।
10 अगस्त- दूसरे शनिवार के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
11 अगस्त- रविवार के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
13- देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक में छुट्टी रहेगी।
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों के बैंक में छुट्टी रहेगी।
18 अगस्त- रविवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
19 अगस्त- रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों के बैंक में छुट्टी रहेगी।
20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।
25 अगस्त- रविवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
26 अगस्त- जनमाष्टमी के मौके पर सभी शहरों के बैंक में छुट्टी रहेगी।
31 अगस्त- चौथे शनिवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
Read More : Nursery ke bachche ne maari goli: कलम पकड़ने की उम्र में नर्सरी के बच्चे उठाई बंदूक, तीसरी क्लास के छात्र पर चलाई गोली, मचा हड़कंप
बैंक बंद होने के बाद भी मिलेगी सुविधा
बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।

Facebook



