चेयरपर्सन के बारे में बर्मन की भ्रामक जानकारी सचाई से कोसों दूर : रेलिगेयर

चेयरपर्सन के बारे में बर्मन की भ्रामक जानकारी सचाई से कोसों दूर : रेलिगेयर

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 02:42 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 02:42 PM IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) ने बृहस्पतिवार को बर्मन परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा हाल ही में सार्वजनिक मंच में साझा की गई भ्रामक जानकारी में कोई सचाई नहीं है और यह बिना सबूत के झूठे दावों के समान है।

बर्मन परिवार ने बुधवार को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) के जरिये रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन रश्मि सलूजा को रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड के आठ प्रतिशत शेयरों के आवंटन की जांच की मांग की थी।

आरईएल में करीब 21.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले बर्मन परिवार ने आवंटन को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया ‘‘प्रबंधन और स्वतंत्र निदेशकों की स्वतंत्रता पर सवालिया निशान उठाती है।’’

बर्मन परिवार के आरोपों का खंडन करते हुए आरईएल निदेशक मंडल और स्वतंत्र निदेशकों ने बयान में कहा ,‘‘बर्मन द्वारा सार्वजनिक मंच पर साझा की गई हालिया भ्रामक जानकारी में कोई सचाई नहीं है और यह बिना किसी सबूत के झूठे दावों के समान है। इस तरह की गलत सूचना शेयरधारक मूल्य पर प्रभाव डालती है और भारतीय कॉरपोरेट नैतिकता में भरोसे को कम करती है। इससे तत्काल निपटा जाना चाहिए।’’

बयान में कहा गया, आरईएल एक पेशेवर रूप से प्रबंधित कंपनी है जो देश के नियामकों द्वारा गहनतम जांच के साथ काम करती है। ‘‘हमें नियामकों तथा प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए और कंपनी को अपनी पूरी क्षमता से काम करने की अनुमति देनी चाहिए।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय