महंगी होगी बीयर की कीमत, आबकारी विभाग ने शुल्क वृद्धि का किया ऐलान
महंगी होगी बीयर की कीमत, आबकारी विभाग ने शुल्क वृद्धि का किया ऐलान! Beer price will be expensive in Goa
पणजी: Beer price will be expensive in Goa गोवा सरकार ने बीयर पर आबकारी शुल्क 10-12 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है जिससे राज्य में बीयर महंगी हो जाएगी। राज्य के आबकारी विभाग ने शुल्क वृद्धि की घोषणा दो दिन पहले की थी।
Beer price will be expensive in Goa गोवा के शराब कारोबारियों के संगठन के अध्यक्ष दत्ताप्रसाद नाइक ने कहा कि इस शुल्क वृद्धि के बाद लाइट बीयर के दाम 15 रुपये प्रति बोतल, स्ट्रांग बीयर के 20-25 रुपये जबकि महंगी बीयर के दाम 30 रुपये प्रति बोतल तक बढ़ जाएंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



