BEL ने लगाया रक्षा कारोबार पर बड़ा दांव, आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर उत्साहित

BEL ने लगाया रक्षा कारोबार पर बड़ा दांव, आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर उत्साहित

BEL ने लगाया  रक्षा कारोबार पर बड़ा दांव, आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर उत्साहित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 13, 2020 12:41 pm IST

बेंगलुरु, 13 सितंबर (भाषा) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) देश में अपने रक्षा कारोबार को लेकर उत्साहित है। कंपनी को उम्मीद है कि सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल से उसे आगे लाभ होगा। हालांकि, इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि कोविड-19 की वजह से लघु अवधि में उसके कारोबार पर प्रतिकूल असर है बेंगलुरु की रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी की ऑर्डर बुक एक अप्रैल को 51,973 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

read more: आईसीएआई ने 2018-19 के लिये सालाना जीएसटी रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाने की…

वित्त वर्ष 2019-20 मे बीईएल के कुल राजस्व में रक्षा क्षेत्र का हिस्सा 82 प्रतिशत का था। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 68 प्रतिशत था। कंपनी ने कहा कि उसके राजस्व में शेष 18 प्रतिशत गैर-रक्षा क्षेत्र का है।

 ⁠

बीईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम पी गौतम ने कहा कि सरकार के रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ के आह्वान से कंपनी के पास देश में उत्पादन बढ़ाने का बड़ा अवसर है। साथ ही यह कंपनी के लिए उभरते मौकों का लाभ लेने का भी अवसर है।

read more: संकट में फंसे पर्यटन क्षेत्र की उम्मीदें त्योहारी सीजन पर टिकीं

रक्षा मंत्रालय के तहत नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम कंपनी का कारोबार 2019-20 में 12,608 करोड़ रुपये रहा था। यह 2018-19 की तुलना में 6.94 प्रतिशत की वृद्धि है। गौतम ने सात सितंबर को शेयरधारकों को लिखे पत्र मे कहा कि कंपनी 2020-21 में 12-15 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com