कोविड-19 महामारी के बावजूद बर्जर पेंट्स की निवेश योजना पटरी पर, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य

कोविड-19 महामारी के बावजूद बर्जर पेंट्स की निवेश योजना पटरी पर, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य

कोविड-19 महामारी के बावजूद बर्जर पेंट्स की निवेश योजना पटरी पर, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: September 26, 2020 7:54 am IST

कोलकाता, 26 सितंबर (भाषा) देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद चालू वित्त वर्ष के लिए उसका पूंजी निवेश प्रभावित नहीं हुआ है। कंपनी ने कहा है कि 2020-21 में भी उसका निवेश पिछले साल के बराबर रहेगा।

कंपनी का प्रमुख निवेश लखनऊ के पास सांडिला संयंत्र में करीब 260 करोड़ रुपये का रहेगा। इस संयंत्र के 2022 से परिचालन में आने की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिजीत रॉय ने कहा कि हम पेंट बाजार की अग्रणी कंपनी एशियन पेंट्स के साथ अंतर को कम करने के लिए कुछ रणनीतियां लागू कर रहे हैं।

 ⁠

पेंट उद्योग में एशियन पेंट्स की बाजार हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत की है। रॉय ने कहा, ‘‘हां, हम अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं और एशियन पेंट्स के साथ अंतर को कम करना चाहते हैं। हमारा यही प्रयास है। इसके लिए हमने कई उपाय किए हैं।’’

बर्जर पेंट्स की 96वीं सालाना आम बैठक के दौरान शेयरधारकों के सवालों के जवाब में रॉय ने कहा, ‘‘एशियन पेंट्स का आकार हमसे तीन गुना है। अभी हमारी हिस्सेदारी 18-20 प्रतिशत की है। हमें भरोसा है कि हमारी कुछ रणनीतियां सही तरीके से काम करेंगी।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए वितरण नेटवर्क को मजबूत करने की रणनीति बनाई है।

कोविड-19 के दौरान कंपनी के प्रदर्शन पर रॉय ने कहा, ‘‘ग्रामीण बाजार की स्थिति अच्छी है। दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा है। कोविड के डर से बड़े शहरों में जरूर प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। जून से हम अच्छी वृद्धि दर्ज कर रहे है। जून में हमने लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’’

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में