भारती एयरटेल का मार्च तिमाही का मुनाफा पांच गुना होकर 11,022 करोड़ रुपये पर |

भारती एयरटेल का मार्च तिमाही का मुनाफा पांच गुना होकर 11,022 करोड़ रुपये पर

भारती एयरटेल का मार्च तिमाही का मुनाफा पांच गुना होकर 11,022 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 06:47 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मार्च में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब पांच गुना होकर 11,022 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से शुल्क बढ़ोतरी के प्रभाव के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

भारती एयरटेल ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,071.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 27 प्रतिशत बढ़कर 47,876.2 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च, 2024 की तिमाही में 37,599.1 करोड़ रुपये था।

भारती एयरटेल इंडिया का राजस्व सालाना आधार पर 28.8 प्रतिशत बढ़कर 36,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के लिए यह वृद्धि जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित शुल्क वृद्धि से लाभान्वित होने के कारण हुई है।

मार्च तिमाही में एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 245 रुपये हो गया, जो एक साल पहले 209 रुपये था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी के भारतीय ग्राहकों का आधार बढ़कर 42.4 करोड़ हो गया।

समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में एयरटेल ने 33,556 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 7,467 करोड़ रुपये का लगभग पांच गुना है।

पिछले वित्त वर्ष में भारती एयरटेल का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 के 1,49,982.4 करोड़ रुपये से 15.33 प्रतिशत बढ़कर 1,72,985.2 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)