भारती समूह समर्थित यूटेलसैट कम्युनिकेशंस लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

भारती समूह समर्थित यूटेलसैट कम्युनिकेशंस लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

भारती समूह समर्थित यूटेलसैट कम्युनिकेशंस लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध
Modified Date: September 29, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: September 29, 2023 10:08 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) भारती समूह समर्थित यूटेलसैट कम्युनिकेशंस को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले यूटेलसैट को यूरोनेक्स्ट पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जा चुका है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”यूटेलसैट कम्युनिकेशंस को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उसकी जारी शेयर पूंजी को आज वित्तीय आचरण प्राधिकरण की आधिकारिक सूची के मानक खंड में शामिल किया गया है। इसके तहत लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) की सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के मुख्य बाजार में इनका कारोबार किया जा सकता है।”

 ⁠

यूटेलसैट की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ईवा बर्नके ने कहा कि यह अंतरिक्ष क्षेत्र की चुनिंदा सूचीबद्ध कंपनियों में एक है और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश से निवेशकों और शेयरधारकों के व्यापक वर्ग को इस रोमांचक यात्रा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में