बीएचईएल ने नुवो पिग्नोन इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की

बीएचईएल ने नुवो पिग्नोन इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की

बीएचईएल ने नुवो पिग्नोन इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की
Modified Date: April 9, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: April 9, 2025 7:56 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी बीएचईएल ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में उर्वरक क्षेत्र में कंप्रेसर ट्रेन पुनरुद्धार के व्यावसायिक अवसरों की बोली लगाने के लिए इटली स्थित नुवो पिग्नोन इंटरनेशनल एसआरएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, नुवो पिग्नोन इंटरनेशनल कामकाज के निश्चित दायरे के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) के जरिये भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के लिए नामित विक्रेता होगी।

 ⁠

नियामकीय सूचना के अनुसार, समझौता नौ अप्रैल से 10 साल की अवधि के लिए या जब तक दोनों पक्ष जारी रखने के लिए सहमत नहीं हो जाते, जो भी पहले हो, जारी रहेगा।

बीएचईएल ने कहा कि नुवो पिग्नोन इंटरनेशनल के साथ व्यापार साझा करने के लिए रणनीतिक गठजोड़ भारत के उर्वरक क्षेत्र में कंप्रेसर पुनरुद्धार अवसरों को तलाशने के लिए है।

इस भागीदारी से उर्वरक क्षेत्र के आरएंडएम (नवीनीकरण और आधुनिकीकरण) व्यवसाय में बीएचईएल की बाजार हिस्सेदारी में सुधार होने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में