बीएचईएल ने वंदे भारत ‘स्लीपर’ ट्रेन के लिए सामान की आपूर्ति की शुरू

बीएचईएल ने वंदे भारत ‘स्लीपर’ ट्रेन के लिए सामान की आपूर्ति की शुरू

बीएचईएल ने वंदे भारत ‘स्लीपर’ ट्रेन के लिए सामान की आपूर्ति की शुरू
Modified Date: January 8, 2026 / 05:42 pm IST
Published Date: January 8, 2026 5:42 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल ने वंदे भारत ‘स्लीपर’ ट्रेन के लिए सेमी-हाई-स्पीड ‘अंडरस्लंग ट्रैक्शन कन्वर्टर’ की आपूर्ति शुरू कर दी है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रेन की ‘असेंबल’ प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए ‘ट्रैक्शन कन्वर्टर’ कोलकाता भेजे जा रहे हैं।

‘अंडरस्लंग ट्रैक्शन कन्वर्टर’ एक प्रकार का उपकरण है जिसका उपयोग रेलवे इंजनों या ‘इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट’ ट्रेन में कर्षण प्रणाली के हिस्से के रूप में किया जाता है।

 ⁠

इसमें कहा गया कि कंपनी के बेंगलुरु संयंत्र में इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीएचईएल की निदेशक (आईएसएंडपी) बानी वर्मा ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ‘ट्रैक्शन कन्वर्टर’ की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में