एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, अगले हप्ते से बढ़ जाएंगी इन रुटों पर फ्लाइट की संख्या
एयरइंडिया के अनुसार अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिये होंगी।
Air India Announcement: आज गुरुवार को एयर इंडिया ने बड़ा एलान किया है। एलान में अगले हफ्ते से अपनी घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाने जा रही है। एयरलाइंस के मुताबिक इन उड़ानों की मदद से वो देश के अहम शहरों को आपस में और बेहतर तरीके से जोड़ सकेगी। टाटा ग्रुप के द्वारा एयर इंडिया को नियंत्रण में लेने के बाद ये उड़ानों का पहला बड़ा विस्तार किया गया है। नई उड़ानें दिल्ली, मुंबई, बैंग्लुरू और अहमदाबाद के लिए होंगी।
एयरइंडिया के अनुसार अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिये होंगी। एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कहा, हम विमानों को सेवा में वापस लाने के लिये पिछले छह महीनों से अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें खुशी है कि इस प्रयास के सार्थक परिणाम दिख रहे हैं।

Facebook



