Silver Price Today : चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए महंगा हुआ सिल्वर, जानिए क्या है लगातार बढ़ोतरी की वजह?

चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए महंगा हुआ सिल्वर, Big change in silver prices, silver became costlier by this many rupees

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 10:30 AM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 10:30 AM IST

नई दिल्ली: Silver Price Today देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। चांदी की कीमतों में 1,500 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़त के बाद चांदी की कीमत 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) तक पहुंच गई है। बुधवार को चांदी 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More : Gold Price Today: गहने खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा झटका, एक बार फिर सोने की कीमतों में इतने रुपए का इजाफा, जानें आज का ताजा भाव 

Silver Price Today बता दें कि भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,600 रुपये उछलकर 1,02,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क की घोषणा के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया, जिससे सोने के दाम में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 3,600 रुपये उछलकर 1,02,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More : Aaj Ka Panchang 8 August 2025: आज कैसी रहेगी ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति, पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

जानकारों ने कही ये बात

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी का कारण नए सिरे से उत्पन्न व्यापार को लेकर चिंताएं हैं जिनसे पारंपरिक सुरक्षित-संपत्तियों की मांग बढ़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय आयातों पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया, जिससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव और बढ़ गया।’’ एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक…जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,375 डॉलर के स्तर से ऊपर रही। इसे डॉलर सूचकांक के 98 से नीचे कमजोर होने से समर्थन मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘…वैश्विक व्यापार शुल्क और नए रूसी प्रतिबंधों पर कारोबारियों की नजर है। दोनों ही सोने की कीमतों में तेजी का कारण बन रहे हैं।’’